CG Forest Guard Driver Recruitment 2024 छत्तीसगढ़ वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने 8वीं पास के लिए भारी वाहन चालक के 77 पदों और हल्के वाहन चालक के 67 पदों पर भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ वन वैकेंसी नोटिफिकेशन जारी किया है। CG Forest Guard Driver Recruitment के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 12 जून से 1 जुलाई 2024 तक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर CG Forest Guard Driver Online Form जमा कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस भर्ती अभियान के तहत सभी वर्ग के पुरुष और महिला 1-1 उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। लिखित परीक्षा और ड्राइविंग टेस्ट के बाद ही आवेदन करें। छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट गार्ड ड्राइवर वैकेंसी का ऑफिशियल नोटिफिकेशन और ऑनलाइन फॉर्म लिंक नीचे दिया गया है।
Forest Guard Drivers Recruitment 2024
Organization
Chhattisgarh Forest Department
Name of Post - Driver
Number of post - 144 Post
Min age - 18 years
Max age - 40 years
Job location - Chhattisgarh
Starting dates - 12 jun 2024
Last date - 1 July 2024
Model of apply - online apply
Apply link
Domicile Criteria - National Eligibility
Domicile State - chhatisgarh
Official Website - official link
Chhattisgarh Forest Guard Driver Jobs
Description
छत्तीसगढ़ वन विभाग ने आठवीं पास बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए हल्के वाहन चालक और भारी वाहन चालक के कुल 144 पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। जिसके लिए छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय मूल निवासी विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।